मेरठ में दशमोत्तर छात्रवृत्ति पोर्टल संशोधन व समस्याओं के समाधान हेतु कार्यशाला आयोजित
3.png)
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पोर्टल में किए गए संशोधनों, समय सारिणी और अन्य संबंधित विषयों पर प्रस्तुतीकरण तथा हितधारकों की समस्याओं के निराकरण एवं प्रश्नोत्तर सत्र के लिए मेरठ मंडल मुख्यालय पर छात्रवृत्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपनिदेशक/छात्रवृत्ति योजनाधिकारी एके सिंह ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सहायक निदेशक छात्रवृत्ति सिद्धार्थ मिश्र ने पीपीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति योजना का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यशाला में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी उपनिदेशक सुनील कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व प्रभारी उपनिदेशक शैलेष राय सहित मेरठ मंडल के समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।