सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश, मुरादाबाद पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किए केस

Moradabad Crime: बरेली बवाल के बाद मुरादाबाद में भी कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पाकबड़ा, भोजपुर और मझोला थाने में केस दर्ज किया।
पाकबड़ा थाने में दो गिरफ्तारियां
मझोला थाने में दर्ज हुआ केस
मझोला थाने में तैनात चंद्रशेखर यादव ने मंगूपुरा निवासी शाने आलम के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप है कि शाने ने मुख्यमंत्री की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची।
भोजपुर में भी हुई कार्रवाई
भोजपुर थाने में तैनात एसआई सतीश कुमार ने धारक नगला निवासी परवेज के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी ने फेसबुक पर परवेज अफरीदी नाम से आईडी बनाकर मुख्यमंत्री की फोटो एडिट कर वायरल की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने लोगों की भावनाओं को आहत कर माहौल खराब करने का प्रयास किया।
पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई जारी
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई जारी है और सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने चेताया कि कानून को चुनौती देने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।