मुरादाबाद। थाना कटघर क्षेत्र के नवीन हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय शिवानी सैनी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के पति सोनू सैनी ने बताया कि वे अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर गए थे। ऑपरेशन थियेटर में भर्ती होने के महज 10 मिनट बाद ही बिना पूरी जांच के जल्दबाजी में ऑपरेशन कर दिया गया।
ऑपरेशन के बाद शिवानी को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उनकी हालत पर ध्यान नहीं दिया। बार-बार कहने के बावजूद भी किसी ने उनकी सही तरीके से जांच नहीं की। हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए अस्पताल के बाहर गेट से निकाला गया। बाहर ले जाते समय शिवानी की मौत हो गई। उनका नवजात बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं अस्पताल प्रशासन ने कैमरे के सामने अपनी कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है।