सहारनपुर के शिमलाना गांव में मंटू की चाकू से गोदकर हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सहारनपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में मंटू (33) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी सौरभ ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने सौरभ सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। […]
सहारनपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के शिमलाना गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना में मंटू (33) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी सौरभ ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने सौरभ सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिमलाना गांव निवासी मंटू, पुत्र मोहर सिंह, का पड़ोसी सौरभ, पुत्र मुकेश, के साथ पुराना विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि सौरभ का मंटू की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसके चलते दोनों के बीच शनिवार रात कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर सौरभ ने गुस्से में आकर मंटू के पेट में चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल मंटू को परिजन तुरंत देवबंद के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
सूचना मिलते ही बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने सौरभ, उसके पिता मुकेश, और चाचा संजीव, पुत्र प्रकाश, के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने भादंसं की धारा 103(1) (हत्या) और 351(2) (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
मंटू के परिवार में इस घटना से कोहराम मच गया है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने भी इस हत्याकांड की निंदा की और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस से त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
इस घटना ने शिमलाना गांव में तनाव पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग इस तरह की हिंसक वारदातों को रोकने के लिए पुलिस गश्त और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !