अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- विधायक पूजा पाल को भाजपा वाले मार देंगे, जेल हम जाएंगे !

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक पूजा पाल की जान को खतरा है। अखिलेश ने कहा, “भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हम लोग जाएंगे। इसलिए यह जांच […]
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक पूजा पाल की जान को खतरा है। अखिलेश ने कहा, “भाजपा वाले पूजा पाल को मार देंगे और जेल हम लोग जाएंगे। इसलिए यह जांच होनी चाहिए कि उन्हें असल में किससे खतरा है, क्योंकि यूपी सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”
“सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट”
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री से मिल रहा है और उसे जान का खतरा हो रहा है तो यह गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में समाजवादी पार्टी ने गृहमंत्री को पत्र लिखा है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। अखिलेश का कहना था कि जब तक पूजा पाल सपा में रहीं, तब तक उन्हें कभी जान का खतरा नहीं बताया।
मुजफ्फरनगर परिक्रमा एक- रामलीला टिल्ला और हनुमान पुरी, जाने क्या है जनता की राय !
दरअसल, दो दिन पहले विधायक पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया था कि अगर उनकी हत्या उनके पति की तरह होती है तो इसके लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी जिम्मेदार होंगे। उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त को अखिलेश यादव ने पूजा पाल को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा था कि “योगी ने माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया।” उनकी इस स्पीच के करीब आठ घंटे बाद ही अखिलेश ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था।
धीरेंद्र शास्त्री को भी घेरा
अखिलेश यादव ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि यदि समाज को सही दिशा देनी है तो कथा फ्री में होनी चाहिए। अखिलेश ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री कथा के लिए 50 लाख रुपये लेते हैं। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर अखिलेश यादव कहेंगे तो वे उनके लिए फ्री में कथा करेंगे।
मुजफ्फरनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, पांच बाइक बरामद
संविधान संशोधन विधेयक पर तंज
130वें संविधान संशोधन विधेयक पर भी अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जानते थे कि एक दिन ऐसा विधेयक आएगा, इसलिए सत्ता संभालते ही उन्होंने अपने और उपमुख्यमंत्रियों के मुकदमे वापस ले लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान करना चाहती है और वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह विधेयक लाई गई है।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
खाद संकट और किसान मुद्दा
अखिलेश यादव ने यूपी में खाद संकट का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में किसान लाइन में खड़े होकर खाद का इंतजार कर रहे हैं। बलरामपुर और महराजगंज में लाइन में लगे बुजुर्ग किसानों की मौत तक हो चुकी है।
सरकार पर झूठे वादों का आरोप
सपा प्रमुख ने बिजनौर, लखीमपुर खीरी और बरेली में बढ़ते गुलदार व बाघ के हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सच्चाई छिपा रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बंद किए गए स्कूल अब तक नहीं खोले गए हैं और सरकार सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !