मनरेगा मजदूरों का पैसा कहां गया? इमरान मसूद का बड़ा बयान
सहारनपुर। जिले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। यह बयान उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर इमरान मसूद ने केंद्र सरकार की नीतियों को गरीब और मजदूर विरोधी बताते हुए मनरेगा योजना की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए।
इमरान मसूद ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों के लिए मनरेगा आखिरी सहारा है, लेकिन जब उसी योजना में समय पर भुगतान नहीं हो रहा तो यह संवेदनहीनता का प्रमाण है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार तत्काल लंबित भुगतान जारी करे, मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी करे और मजदूरों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके संघर्षों को याद किया। इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, किसान और मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करेगी। उनके इस बयान के बाद सहारनपुर सहित पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
