मेरठ के सरधना में युवक की ईंट से हत्या और शव जलाने का प्रयास, मायावती ने सख्त कार्रवाई की मांग की
मेरठ। सरधना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली जघन्य वारदात सामने आई थी। यहां किसान पब्लिक स्कूल के सामने एक युवक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई इसके बाद पहचान छिपाने की नीयत से उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था। इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार सरधना थाना क्षेत्र में स्थित किसान पब्लिक स्कूल के पास एक अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। स्कूल के चौकीदार ने सुबह शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के चेहरे और सिर पर ईंटों के प्रहार के निशान थे, जिससे हत्या अत्यंत क्रूरता के साथ की गई थी। मृतक की पहचान मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक निवासी 28 वर्षीय रोहित उर्फ रोनू (पुत्र सुरेंद्र) के रूप में हुई थी। रोहित के मौसेरे भाई अंकित ने उसकी पहचान की थी। विवाद की यह वजह बताया जा रहा है कि रोहित कश्यप समाज से ताल्लुक रखता था। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस जघन्य हत्याकांड की जड़ मामूली विवाद था। जानकारी के मुताबिक टेंपो में गाना चलाने को लेकर रोहित का चालक के साथ विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टेंपो चालक सहित पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। इस घटना को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती का कड़ा रोष उन्होंने वारदात को 'अति क्रूर व शर्मनाक' करार दिया।
मायावती ने लिखा, "यूपी में मेरठ के सरधना क्षेत्र में पिछड़े वर्ग से कश्यप समाज के एक युवक को जलाकर मार देने की अति क्रूर व शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाये वह कम है। ऐसी दुखद घटनाओं की रोकथाम के लिये शासन व प्रशासन दोनों स्तर पर अनवरत उचित सजगता व सक्रियता आवश्यक है। ऐसे असामाजिक व आपराधिक तत्वों के मन में कानून का डर होना बहुत जरूरी है। युवक की हत्या और शव को जलाने की कोशिश से कश्यप समाज में भारी रोष है।
