सहारनपुर में मण्डलायुक्त ने आगामी त्यौहारों और मेले के लिए दिए सुरक्षा और व्यवस्था के दिशा-निर्देश

सहारनपुर। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि अटल कुमार राय ने कहा कि मेलों के आयोजनों के समय घाट की बैरीकेटिंग, गोताखोर एवं नाव की उपस्थिति अवश्य रहे। इस संबंध में आयोजकों की समितियों के साथ बैठक की जाए। त्यौहारों में शस्त्रों का प्रदर्शन न हो। सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहे। प्रत्येक डीजे की ऊंचाई 10 फीट तथा चौडाई 12 फीट से अधिक न हो। मेले को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। खाद्य स्टालों पर रेट लिस्ट जरूर चस्पा हो तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन हो।
मण्डलायुक्त अटल कुमार राय आज यहां सर्किट हाउस सभागार में आगामी त्यौहारों मेला गुघाल, ईद-ए-मिलाद, अनन्त चतुर्दशी, विश्वकर्मा पूजा, महाराजा अग्रसैन जयन्ती, दशहरा महानवमी, गांधी जयन्ती, मेला शाकुम्भरी देवी आदि के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेले में फायर और विद्युत सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम करने के साथ ही बेहतर साफ-सफाई रखी जाए। कांवड यात्रा में बनाए गये नियमों को ध्यान में रखकर कार्यवाही करें। सडकों को गड्ढामुक्त किया जाए।
एंटी लार्वा का छिडकाव एवं फॉगिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध ऑपरेशन सवेरा चलाकर मण्डल में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इसकी जागरूकता के संबंध में जिलाधिकारी अपने स्तर से रणनीति बनाते हुए कार्य करें। मण्डलायुक्त ने आगामी 06 और 07 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। इस संबंध में उन्होने सभी जनपदों में टैम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।
पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने ऑपरेशन सवेरा की सफलता के संबंध में की गयी कार्रवाई एवं उपलब्धियों को बताया। उन्होने कहा कि मण्डल में अभी तक 8.5 करोड़ रूपये से अधिक के मादक पदार्थों की जब्ती की जा चुकी है तथा 70 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।