सहारनपुर के पिलखनी में छात्रा पर चाकू से हमला, एक आरोपी सोहनवीर गिरफ्तार

सहारनपुर (सरसावा)। पिलखनी में दो दिन पूर्व स्कूल जा रही कक्षा 12 की छात्रा पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सरसावा थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक आरोपी सोहनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद छात्रा के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की और शुक्रवार को आरोपी सोहनवीर को पिलखनी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोहनवीर से पूछताछ की जा रही है और उसने हमले में अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।