सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान व स्वाट टीम ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए वांछित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी व्योम बिन्दल ने बताया कि विगत् 27 अगस्त वादी सुनील कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वादी के भाई कंवर सैन की चाकू मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना रामपुर मनिहारान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री बिन्दल ने बताया कि थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी सतेन्द्र नागर, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार तथा उपनिरीक्षक सुभाष चंद के नेतृत्व में गठित टीम ने चैकिंग के दौरान हत्या की घटना में वांछित दो हत्यारोपियों मौ.सुहैल पुत्र राशिद अली निवासी मण्डी समिति रोड मौहल्ला मेहंदी सराय थाना मण्डी व शशांत बरमन पुत्र रामचन्द्र बरमन निवासी आशीर्वाद विहार कालोनी हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद कर लिये। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 26 अगस्त को मल्हीपुर गांव मे मेले में घूमने गये थे वहाँ पर एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली गलौच करने लगा। गुस्से मे आकर हमने मिलकर उसको चाकूओं से बुरी तरह घायल कर दिया था और वहां से फरार हो गए थे। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।