सहारनपुर में दो बदमाश गिरफ्तार, 1 किलो चांदी के आभूषण बरामद, हत्या के 3 आरोपी भी पकड़े गए

सहारनपुर। जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग घटनाओं में अपराधियों पर नकेल कसी है। एक मुठभेड़ में पुलिस ने एक घायल बदमाश समेत दो को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी घटना में हत्या के तीन आरोपियों को दबोचकर जेल भेजा गया है।
मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चांदी के आभूषण बरामद
सहारनपुर के थाना कोतवाली देहात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस शकलापुरी बाईपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें तीन लोगों के बारे में सूचना मिली जो चोरी के चांदी के आभूषण बेचने जा रहे थे।
पुलिस टीम ने जब इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। पीछा करने के दौरान उनकी बाइक फिसल गई। जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, तो एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान पारस (निवासी पुवारंका) और उसके साथी तनुज (निवासी तेलीपुरा) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 1 किलोग्राम चांदी के आभूषण, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नागल पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं, थाना नागल पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को प्रमोद शर्मा ने अपने बेटे विजय की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर देने की तहरीर दी थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पनियाली कट के पास से नामजद आरोपी श्रवण शर्मा, अमरनाथ, और संतराम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक विजय आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज करता था, और 28 अगस्त को भी इसी बात पर हुए विवाद के बाद उन्होंने उसकी पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !