मोरना। क्षेत्र के गांव रहमतपुर में विकास कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। सोमवार को गांव पहुंची अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर कार्यों की पैमाईश की व स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान भोपा पुलिस भी मौजूद रही।
विकास खण्ड मोरना क्षेत्र के गांव रहमतपुर में यशपाल सिंह द्वारा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गये विकास कार्यों को लेकर 20 बिन्दुओं पर शिकायत की गई थी, जिनमें इंटरलॉकिंग, नाला, नाली, हैण्डपम्प, शौचालय, आंगनबाडी सैन्टर, पंचायतघर, सीसी रोड, स्ट्रीट लाईट, वाटर कूलर, चिल्ड्रन पार्क, मनरेगा कार्य आदि कार्यों सहित विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी।
मंसूरपुर में गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक के पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गांव में पहुंचे जिला पंचायतराज अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कामेश्वर प्रसाद ने ग्राम पंचायत सचिव प्रांजल के साथ मौके पर जाकर विकास कार्यों की जांच की।
जिला पंचायतराज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गांव रहमतपुर में यशपाल सिंह द्वारा की गई शिकायत के सम्बंध में जिलाधिकारी के आदेशानुसार तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची तथा शिकायत बिन्दुओं की जांच क्रमानुसार की गई। वहीं शिकायतकर्ता यशपाल सिंह ने बताया कि एक कार्य का दो बार पैसा निकाला गया है तथा गांव में अनेक कार्य दर्शाए गये जो मौके पर नहीं हैं।
ग्राम प्रधान पति आलोक कुमार ने बताया कि अनेक विकास कार्यों की कार्ययोजना प्रशासन को भेजी गई थी, जिनमें से काफी कार्य सम्पन्न हुए हैं तथा कुछ शेष रह गये हैं। शिकायतकर्ता के आरोप निराधार हैं।