Tuesday, April 1, 2025

नोएडा में रहने वाले तीन लोगों को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाया, 86.54 लाख ठगे

नोएडा। नोएडा में रहने वाले महिला समेत तीन लोगों को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा कर 86.54 लाख रुपए की ठगी कर ली है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी से उबाल: माँ ने सरकार पर साधा निशाना, व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

 

 

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को सेक्टर-22 में रहने वाले गौरव मोहन ने बताया कि बीती 31 जनवरी को एक व्यक्ति ने वाट्सएप कॉल किया और अपना नाम डा. विवेक बताया। उसने शेयर बाजार ट्रेडिंग विशेषज्ञ के रूप में पहचान बताई और दावा किया वह सेबी में रजिस्टर्ड निवेशक है। पीड़ित उसके बातों में आ गया और जालसाज के द्वारा बताई जानकारी सीखने लगा। करीब दो दिन तक पीड़ित को फर्जी ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद पहली किस्त में 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए राजी किया।

 

 

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

 

 

जिसका अगले दिन 8 हजार रुपये के मुनाफे के साथ मूल धन वापस कर दिया। अब पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया और निवेश करने के लिए उनकी रणनीति अपनाई। ठगों ने कहा कि जितने रुपये निवेश करोंगे उसका दोगुना मुनाफा मिलेगा । इस बात पर पीड़ित कई बार में 64 लाख 30 हजार ठगों को खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़ित ने 24 फरवरी को जब निवेश की रकम की मांग की तो उन लोगों ने और रुपये जमा करने के लिए दबाव डाला। पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि टैक्स के साथ में अन्य रुपये देने के आवश्यकता है। तभी मुनाफे की रकम मिल पाएगी। पीड़ित ने इस मामले में साइबर पोर्टल पर शिकायत की है। इस मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्जकर रकम ट्रांसफर हुए खातों के आधार पर जांच करने में जुट गई है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज

 

थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सचिन जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक सेमिनार के दौरान उनकी मुलाकात राइजिंग टेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ ख्वाब बंसल से हुई। पीड़ित के अनुसार उन्होंने पीड़ित को प्रलोभन दिया कि अगर वह नेट पैसा ब्रांड में निवेश करते हैं तो उन्हें 6 से 8 गुना का रिटर्न मिलेगा। पीड़ित के अनुसार अपने झांसे में लेकर ख्वाब बंसल ने उससे 20 लाख रुपया अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करवाया। पीड़ित ने अपने पैसे का रिटर्न मांगा तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तथा बहाना बनाते रहे। पीड़ित के अनुसार पैसे मांगने पर आरोपी उनके साथ गाली-गलौज का जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

इसके अलावा साइबर अपराधियों ने एक महिला के खाते से 2.24 लाख रुपए निकाल लिया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि कुमकुम देवी पत्नी चंद्रदेव पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके मोबाइल फोन के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। व्हाट्सएप करने वालों ने उनसे कहा कि आपके बैंक का केवाईसी होना है।

 

 

 

 

 

 

उसने महिला को एक लिंक भेजा, तथा कहा कि इस पर क्लिक करने से आपका केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा। महिला उनकी बातों में आ गई, तथा उनके द्वारा दिए गए लिंक को क्लिक कर दिया। इसी बीच साइबर अपराधियों ने ओटीपी भेजा, जिसे महिला ने क्लिक कर दिया। महिला के क्लिक करते ही अपराधियों ने उनके खाते से विभिन्न बार में 2,24,000 रूपए निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय