मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री अनिल कुमार ने आज उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष होने के उपलक्ष मे आयोजित मेले के तीसरे दिन मेले में लगे पुलिस विभाग की प्रदर्शनी सहित अन्य विभिन्न विभागों के स्टालों तथा प्रदर्शनी एवं मॉडलों को देखकर प्रशंसा की तथा विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजना की जानकारी भी ली।
मुज़फ्फरनगर में ग्राहक बनकर आया चोर 30 हजार रु लेकर फुर्र, CCTV के आधार पर खोज में जुटी पुलिस
इसके उपरांत मंत्री एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा डिस्प्ले पर कुंभ डॉक्युमेंट्री फिल्म तथा विभिन्न योजनाओं के प्रसारण को देखा गया, इसके उपरांत मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति एवं प्रमाण पत्र वितरित किए एवं विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
मुजफ्फरनगर में 28 मार्च को दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 2017 से लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम किसान सम्मन निधि तथा अन्य कृषि से संबंधित योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कर रही है। तीन दिवसीय मेले में फूड स्टॉल पर जाकर लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा।
मुज़फ्फरनगर में अनियंत्रित डंपर ने मजदूर को कुचला इलाज के दौरान दोनों पैर कटे, पुलिस नहीं कर रही मदद
मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की दूसरी पारी का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, सहारनपुर मंडल के लोकदल अध्यक्ष प्रभात तोमर,उपायुक्त एनएलआरएम, प्रमोद यादव, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।