कम लागत में शुरू करें ऐसी खेती जो सालों तक देती है लगातार मुनाफा और हर साल होती है लाखों की कमाई

अगर आप भी खेती से ताबड़तोड़ मुनाफा कमाने का सपना देखते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी डिमांड बाजार में हमेशा बनी रहती है और जिसकी खेती से किसान भाई सालों तक लगातार कमाई कर सकते हैं। यह फसल है एलोवेरा की एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म।
इसकी खेती भी बहुत आसान होती है। हल्की रेतीली या बलुई दोमट मिट्टी जिसमें पानी का उचित जल धारण हो सबसे उत्तम रहती है। अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच स्तर 6.5 से 8 के बीच होना चाहिए और खेत में जैविक खाद की अच्छी मात्रा होना जरूरी है। पौधों को 30 से 40 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाया जाता है और करीब 8 से 10 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार लगाने के बाद यह पौधा लगातार 8 से 10 साल तक उत्पादन देता है।
कमाई की बात करें तो एक हेक्टेयर में एलो बारबाडेंसिस मिलर किस्म की खेती से सालाना 50 से 60 टन तक पत्तियों का उत्पादन आसानी से मिल सकता है। यही वजह है कि किसान एक सीजन में ही 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं और आने वाले कई सालों तक इससे लगातार मुनाफा कमाते रहते हैं।
दोस्तों अगर आप भी ऐसी खेती की तलाश में हैं जिसमें लागत कम हो देखभाल आसान हो और मुनाफा साल दर साल मिलता रहे तो एलोवेरा की यह किस्म आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी कृषि विशेषज्ञों और किसानों के अनुभव पर आधारित है। किसी भी फसल की खेती शुरू करने से पहले अपने इलाके की मिट्टी और जलवायु की स्थिति के अनुसार कृषि विभाग या विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।