“अमरोहा में केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव, शहर में अफरा-तफरी और सांस लेने में दिक्कत”

Amroha News: अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में स्थित वेस्ट क्रॉप प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार देर रात गैस रिसाव की सूचना मिली। फैक्ट्री में पेस्टिसाइड्स का उत्पादन होता है। रात साढ़े 10 बजे अचानक गैस रिसाव शुरू हुआ, जिससे फैक्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी डरकर भाग गए। शहरभर में धुआं फैल गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
“धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन”
“तत्काल कदम, रिसाव को रोकने के प्रयास में जुटी टीम”
शहर पुलिस और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई। मौके पर एडीएम गरिमा सिंह, एसडीएम धनौरा विभा श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की टीम गैस रिसाव को नियंत्रित करने के लिए प्रयास कर रही है। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है और रिसाव को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
“फैक्ट्री प्रशासन पर लापरवाही का आरोप”
स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री प्रशासन पर शिकायतों के बावजूद देर से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया। फैक्ट्री के गेट पर शहरवासी करीब एक घंटे तक खड़े रहे और तुरंत कार्रवाई की मांग की। लोगों ने घरों से निकलने और मास्क लगाने की सलाह भी दी।
“108 एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद”
फैक्ट्री के पास दो 108 एम्बुलेंस और दो दमकल की गाड़ियाँ तैनात की गई हैं। एमपी सुखवीर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल या परेशान लोगों की मदद के लिए तैयार हैं।
“एनडीआरएफ टीम से संपर्क, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई”
एडीएम गरिमा सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दे दी गई है और टीम जल्द मौके पर आएगी। फैक्ट्री में गैस रिसाव की पूरी जांच की जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।