मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में नर्स पर तेजाब फेंकने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी महेंद्र प्रजापति को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक (नंबर यूपी 15 बीसी 4093) बरामद की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महेंद्र प्रजापति, पुत्र कुन्नू राम, निवासी जगृति विहार एक्सटेंशन, थाना लोहियानगर, मेरठ, जो वर्तमान में प्रवेश विहार, थाना मेडिकल के पास किराए के मकान में रह रहा था, चिंदौड़ी की पुलिया से जलालपुर की ओर जाने वाले नाले के कच्चे रास्ते पर छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
जांच में पता चला कि महेंद्र प्रजापति ने एक बाल अपचारी को दो हजार रुपये का लालच देकर रुकसाना नामक नर्स पर तेजाब फेंकने की साजिश रची थी। इस घटना के संबंध में थाना लोहियानगर में पहले से ही मुकदमा दर्ज था। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।