Asia Cup 2025 : India की फाइनल टिकट पक्की, अब Pakistan की जंग शुरू

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 कप फाइनल किन दो टीमों के बीच होगा यह आज कंफर्म हो जाएगा भारत का नाम कंफर्म है तो दूसरी टीम का नाम आज कंफर्म होगा... वैसे मुकाबला रोमांचक दौर में है और अब फाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब एक तरह से सेमीफाइनल हो गया है..
भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि भारत से भिड़ेगा कौन – पाकिस्तान या बांग्लादेश? सुपर-4 में टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच जीतकर शानदार तरीके से फाइनल का टिकट कटवा लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराया। अब भारत खिताबी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।"टीम इंडिया को उनके फैंस ने शुभकामनाएं दी
"अब नज़रें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वही भारत से फाइनल में भिड़ेगी। इस मैच को लेकर पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है, और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है दोनों टीमों का आपसी रिकॉर्ड।"
"अब तक खेले गए 25 टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने 20 मुकाबले जीते हैं, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5। वहीं, मौजूदा टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कहीं ज्यादा संतुलित नज़र आती है। टीम के पास साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस और सईम अयूब जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। साथ ही मध्यक्रम में कप्तान सलमान अली आगा, हसन नवाज, हुसैन तलत और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।"