Bharat Taxi जल्द होगी लॉन्च देशभर में शुरू होगी नई सरकारी कैब सेवा, अब सस्ता सफर और ड्राइवरों की ज्यादा कमाई
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी नई सरकारी योजना की जो आने वाले समय में भारत की कैब इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल सकती है। अब तक हम Ola Uber और Rapido जैसी निजी कैब सेवाओं पर निर्भर थे लेकिन अब सरकार इन कंपनियों को सीधी टक्कर देने जा रही है। बात हो रही है Bharat Taxi की जो जल्द ही पूरे देश में शुरू होने वाली है।
Bharat Taxi क्या है और क्यों है यह खास
लोकसभा में अमित शाह ने दी बड़ी जानकारी
लोकसभा में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि Bharat Taxi एप दिसंबर से पूरे भारत में शुरू किए जाने की उम्मीद है। इसे सहकार टैक्सी को ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा। मंत्री ने यह भी कहा कि इस योजना का मकसद देश के लाखों कैब ड्राइवरों को निजी कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त कराना है। भारी कमीशन सिस्टम खत्म होने से ड्राइवरों को अपनी असली कमाई मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।
Ola Uber Rapido को मिलेगी कड़ी चुनौती
भारत में निजी कैब एग्रीगेटर के तौर पर अभी Ola Uber और Rapido सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। लेकिन Bharat Taxi के शुरू होने के बाद इन कंपनियों के लिए मुकाबला आसान नहीं रहेगा। सरकारी समर्थन के कारण यह सेवा ज्यादा भरोसेमंद बनेगी और इसके नियम आम जनता और ड्राइवरों दोनों के लिए फायदेमंद होंगे। खास बात यह है कि यह सेवा सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध कराने की योजना है ताकि लोग कम खर्च में आरामदायक सफर कर सकें।
कौन से वाहन होंगे उपलब्ध
Bharat Taxi एप सिर्फ कारों तक सीमित नहीं रहेगा। इस प्लेटफॉर्म के जरिए टू व्हीलर थ्री व्हीलर और कारें बुक की जा सकेंगी। इससे छोटे शहरों और कस्बों में भी लोगों को बेहतर और सस्ती राइड आसानी से मिल सकेगी। इस एप की सबसे बड़ी विशेषता नो कमीशन पॉलिसी है। यानी न तो यात्रियों से ज्यादा किराया लिया जाएगा और न ही ड्राइवरों को अपनी कमाई में से कोई हिस्सा देना पड़ेगा। इससे यात्रियों को सस्ती यात्रा और ड्राइवरों को ज्यादा कमाई दोनों ही मिलेंगी
