अब बाइक लेना होगा सस्ता: GST कटौती से हीरो स्प्लेंडर समेत कई मोटरसाइकलों की कीमत गिरी

अगर आप भी लंबे समय से नई मोटरसाइकल या स्कूटर खरीदने का सोच रहे थे तो आपके लिए एक शानदार खबर है। केंद्र सरकार ने ऑटो सेक्टर को राहत देते हुए जीएसटी (GST) की दरों में बड़ी कटौती की है। अब दोपहिया वाहनों की कीमतें पहले से काफी कम हो जाएंगी जिससे आपकी जेब पर भी बोझ कम पड़ेगा और सपनों की बाइक घर लाने का मौका और आसान हो जाएगा।
GST कटौती का असर सीधे जेब पर
हीरो स्प्लेंडर की कीमत में भारी कमी
देश की सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर की कीमत पर भी इस फैसले का असर साफ दिख रहा है। अभी तक इसकी कीमत 79,426 रुपये थी लेकिन जीएसटी घटकर 18% होने के बाद यह बाइक लगभग 71,483 रुपये में मिल सकती है। यानी आपको करीब 7,943 रुपये तक की सीधी बचत होगी।
होंडा और रॉयल इनफील्ड पर भी फायदा
सिर्फ हीरो ही नहीं बल्कि होंडा और रॉयल इनफील्ड की बाइक्स पर भी इसका असर पड़ेगा। होंडा शाइन 125 की कीमत जो पहले 85,590 रुपये थी वह अब घटकर 77,031 रुपये हो सकती है। वहीं प्रीमियम सेगमेंट की पसंदीदा बाइक रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1,97,253 रुपये से घटकर लगभग 1,77,527 रुपये तक आ सकती है। इसी तरह रॉयल इनफील्ड हंटर 350 जो फिलहाल 1,49,000 रुपये की है वह भी जीएसटी कटौती के बाद और किफायती हो सकती है।
ग्राहकों और ऑटो सेक्टर दोनों के लिए खुशी
सरकार का यह कदम सिर्फ ग्राहकों के लिए राहत नहीं है बल्कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी एक नई ऊर्जा लेकर आया है। बिक्री में तेजी आएगी और लोगों का बाइक खरीदने का सपना पूरा करना आसान होगा।
दोस्तों, अगर आप नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय है। जीएसटी में कटौती से कीमतों में आई गिरावट आपके बजट को हल्का कर देगी और आपकी पसंद की मोटरसाइकल आसानी से आपके गैराज तक पहुंच जाएगी।