एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू, टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी और फैंस की बढ़ी धड़कनें

एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है और क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और खास बात यह है कि इतिहास में सिर्फ तीसरी बार ऐसा होगा जब एशिया कप का रंग टी20 में देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ यह महाकुंभ खत्म होगा। सभी टीमें इस टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रही हैं।
2016 में जब पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था तब भारतीय टीम ने अपने दमदार खेल से इतिहास रच दिया था। उस सीजन में भारत ने सभी 5 मुकाबले जीते और खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी थी। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 13.5 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। उस मुकाबले में शिखर धवन ने शानदार 60 रन बनाए, विराट कोहली ने 41 रन की नाबाद पारी खेली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदों पर 20 रन बनाकर जीत पर मुहर लगा दी थी।
हालांकि 2022 का टी20 एशिया कप भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं रहा। इस बार टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था और भारत सिर्फ 5 में से 3 मैच ही जीत पाया। सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका से हार के बाद भारत का फाइनल तक पहुंचने का सपना टूट गया। हालांकि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से और हांगकांग को 40 रन से हराया था। वहीं सुपर-4 में अफगानिस्तान के खिलाफ 101 रन की बड़ी जीत जरूर दर्ज की लेकिन खिताबी जंग तक पहुंचना संभव नहीं हो सका।
अब बारी है एशिया कप 2025 की जहां भारतीय टीम एक बार फिर पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरेगी। फैंस को उम्मीद है कि इस बार ब्लू ब्रिगेड अपनी पुरानी गलतियों से सबक लेकर खिताब पर कब्जा करेगी। यह टूर्नामेंट न सिर्फ एशिया की बादशाहत तय करेगा बल्कि आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमों की ताकत और कमजोरियों का भी आईना साबित होगा। इस बार एशिया कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि एक जज़्बा है, एक सपना है और करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों की धड़कन है।