मुजफ्फरनगर में प्रेम विवाह के बाद नव दंपत्ति को तमंचे से धमकी, आरोपी ने धमकी का ऑडियो और फोटो किया वायरल
.jpg)
मोरना। प्रेम विवाह के बाद नवदम्पत्ति को लगातार धमकियां मिल रही हैं। रविवार देर रात आरोपी तमंचा लेकर उनके घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना से डरे-सहमे पति-पत्नी ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।
आरोप है कि बीते रविवार रात आरोपी हाथ में तमंचा लेकर घर में घुस आया और जान से मारने की धमकी देने लगा। परिजनों के इकट्ठा होते ही आरोपी वहां से भाग निकला। यही नहीं, आरोपी ने तमंचे के साथ अपना फोटो और धमकी देने का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता से तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !