मुजफ्फरनगर में मीटर रीडर कर्मचारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, प्रबंधन पर वेतन कटौती का आरोप

मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के मीरापुर रोड स्थित एक निजी बैंकट हॉल में साई कंप्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत ईडीआई के मीटर रीडर और बिलिंग कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से त्याग पत्र सौंप दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए हड़ताल की घोषणा भी की।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर बिलिंग अधिकारी मोहित शर्मा, रोबिन, अनुज सैनी और उपखंड अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य अभियंता ने जानकारी दी कि अब कंपनी के सभी मीटर रीडरों की डिस्प्ले की फोटो खींची जाएगी और उसी आधार पर वास्तविक रीडिंग के अनुसार बिल तैयार होगा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शिविरों के दौरान उपभोक्ताओं से बड़ी संख्या में गलत बिलों की शिकायतें आती थीं। इसी कारण अब 1 से 4 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं पर फोटो रीडिंग की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है, जिसे जल्द ही सभी श्रेणियों पर लागू किया जाएगा।
सभा में नीरज, धर्मवीर, आदेश, जीराव, रवि, कुलदीप, भीगेन्द्र, नफीस, मुलका, अर्जुन, मोर, राहुल, रखवारा, अंगूर, रोहन, मोहित, शुभम, बली, रजत, पुनीत, पंकज, दर्शन लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !