मुजफ्फरनगर में AIMIM का अमन अभियान, फूल और कलम बांटकर दिया शांति का संदेश
मुजफ्फरनगर। जिले के मीनाक्षी चौक पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल और कलम बांटकर अमन और भाईचारे का संदेश दिया। यह कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
महानगर अध्यक्ष मास्टर खालिद ने कहा कि AIMIM प्यार और अमन की राजनीति करती है। पार्टी किसी भी सूरत में माहौल खराब नहीं होने देगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश की तरक्की शिक्षा, रोजगार और आपसी सद्भाव से होगी, न कि नफरत और हिंसा से। देश तलवार या बंदूक से नहीं, बल्कि कलम के जरिए आगे बढ़ सकता है।
AIMIM नेताओं ने बताया कि यह अमन अभियान न केवल मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में इसे व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि समाज में शांति और सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सके।
