अखिलेश यादव की गाड़ियों का कर दिया 8 लाख का चालान, बोले-टोंटी चोर की कहानी अवनीश अवस्थी ने बनाई थी !
.jpeg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी गाड़ियों का 8 लाख रुपये का चालान कटा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार के कैमरों में उनकी गाड़ियां कैद हुईं और चालान काटा गया। उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए तंज कसा कि जो सिस्टम चला रहा है, वह भाजपा का नेता होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजीपुर के एक युवक ने भी अपनी पीड़ा रखी। उसने बताया कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में उसकी गाड़ी का 20 हजार रुपये का चालान कर गाड़ी सीज कर दी गई। जब गाड़ी छुड़ाने गया तो उसके पार्ट्स गायब थे। इस पर अखिलेश ने कहा कि जरूर मुख्यमंत्री के करीबी लोग इसमें शामिल रहे होंगे।
अखिलेश ने GST दरों में बदलाव को चुनावी कदम बताते हुए कहा कि मुनाफाखोरी पर रोक नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने तंज कसा कि मेक इन इंडिया की बात करने वाले बाजारों को चीन के माल से भर रहे हैं, जिससे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना पर संकट है।
ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना को अपमानजनक बताते हुए अखिलेश ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए ABVP का आंदोलन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा को रोककर सरकार सवालों से बच रही है।
भ्रष्टाचार और वसूली के आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा जनता का इस्तेमाल कर रही है और बाद में उसे दरकिनार कर देती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रधानी का एक भी वोट नहीं काट पाएगी और यदि प्रयास हुआ तो लोग अदालत जाएंगे।