शामली कोतवाली क्षेत्र में गुण्डई: घर से बुलाकर युवक को बेरहमी से पीटा, तीन हमलावरों के खिलाफ शिकायत
शामली: शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर गुंडई का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी एक युवक वकील उर्फ कल्लू को कुछ युवकों ने घर से बुलाकर तिमरशाह मोहल्ले में ले जाकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है मामला?
-
हमलावर: पीड़ित वकील ने हमलावरों में गुलशननगर निवासी शावेज, तिमरशाह निवासी वारिस और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति का नाम लिया है।
पीड़ित के मुताबिक, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने बीच-बचाव कर उसे हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।
पुलिस में शिकायत दर्ज
घायल युवक ने तुरंत शामली कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जाँच में जुट गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
