शामली में पीड़ित ने खुद 'जासूस' बनकर बाइक समेत चोर को मिल रोड पर दबोचा, पुलिस की पूछताछ जारी
शामली: शामली में चोरी की एक वारदात का रोचक खुलासा हुआ है, जहाँ चोरी हुई बाइक के मालिक ने खुद सक्रियता दिखाते हुए न केवल अपनी बाइक को पहचाना, बल्कि उस पर सवार चोर को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी है।
क्या था मामला?
मिल रोड पर हुई फिल्मी गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पीड़ित उमर खान ने अपनी चोरी हुई बाइक को पहचान लिया। बाइक पर आरोपी सवार था। बिना समय गंवाए, पीड़ित ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए शामली के मिल रोड पर उस आरोपी को खुद ही पकड़ लिया।
पीड़ित द्वारा चोर को पकड़े जाने की सूचना मिलते ही थाना आदर्श मंडी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलेगा राज
थानाध्यक्ष आदर्श मंडी बीनू चौधरी ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पड़ताल की जा सके।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
