मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के आदर्श कालोनी क्षेत्र में 31 अगस्त 2025 (रविवार) को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह असुविधा सड़क चौड़ीकरण के कार्य के कारण उत्पन्न होगी, जिसके तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गांधी कालोनी से आदर्श कालोनी फीडर की लाईनों को शिफ्ट किया जाएगा।
शट डाउन का समय और प्रभावित क्षेत्रविद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 31 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक आदर्श कालोनी फीडर पर शट डाउन रहेगा। इस समयावधि में विद्युत आपूर्ति आदर्श कालोनी मेन रोड, देवपुरम्, लिंक रोड, पीपल वाली गली, चरण सिंह मार्ग, विश्वकर्मा चौक, गंगा विहार समेत आसपास के कई क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी।
सड़क चौड़ीकरण कार्य के लिए लाईन शिफ्टिंग
सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बाधा उत्पन्न होने से लाईन शिफ्ट करनी पड़ी है, जिससे उक्त क्षेत्र के उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस कार्य का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना है, ताकि आने वाले समय में सड़कें चौड़ी होकर ट्रैफिक की समस्या को हल किया जा सके। विद्युत विभाग इस कार्य को शीघ्र पूरा करने की योजना बना रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को कम से कम समय तक बिजली आपूर्ति में रुकावट का सामना करना पड़े।