मुजफ्फरनगर में सीएम पोर्टल पर बच्चे के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने पिता को सौंपा मासूम
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) न्यूज़। जनपद के छपार थाना क्षेत्र के गांव सिम्भालकी में मुख्यमंत्री पोर्टल पर बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। मामला पारिवारिक विवाद का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया।
वापस मांगने पर हुआ विवाद और मारपीट बताया जाता है कि जब ओमसिंह अपने भाई सूरज सिंह के साथ बेटे को वापस लेने सिम्भालकी पहुंचा, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बच्चा देने से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि इस बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने ओमसिंह और उसके भाई को घर में बंद कर उनके साथ मारपीट भी की। किसी तरह वहां से निकलकर ओमसिंह ने सीएम पोर्टल पर बच्चे के अपहरण और अवैध रूप से बंधक बनाने की शिकायत दर्ज करा दी। पोर्टल पर 'अपहरण' की सूचना फ्लैश होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और गांव पहुंचकर बच्चा बरामद कर लिया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
