मीरापुर पुलिस ने किया झूठे मुकदमे का खुलासा, वादी अमित झा गिरफ्तार

मीरापुर। थाना मीरापुर पुलिस ने झूठे अभियोग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वादी को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की निष्पक्ष विवेचना और जुटाए गए ठोस साक्ष्यों से यह सच सामने आया कि मामले में आरोपी बनाया गया व्यक्ति निर्दोष था और असली साजिशकर्ता स्वयं वादी निकला। पुलिस की इस कार्यवाही की वरिष्ठ […]
मीरापुर। थाना मीरापुर पुलिस ने झूठे अभियोग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वादी को ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की निष्पक्ष विवेचना और जुटाए गए ठोस साक्ष्यों से यह सच सामने आया कि मामले में आरोपी बनाया गया व्यक्ति निर्दोष था और असली साजिशकर्ता स्वयं वादी निकला। पुलिस की इस कार्यवाही की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना की है।
थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि घटना 2 अप्रैल 2025 की है। चंडीगढ़ स्थित टाटा कम्पनी में कार्यरत अमित झा पुत्र शम्भूनाथ निवासी सिघिया, थाना विसफी, जिला मधुबनी, बिहार (हाल पता- सेक्टर-34, चंडीगढ़) ने थाना मीरापुर में तहरीर दी थी। उसने आरोप लगाया था कि रोहताश पुत्र मेघकाज निवासी हनुमानपुरी कैथोडा नकली टाटा चाय के पैकेट बनवा रहा है।
सहारनपुर में इमरान मसूद हाउस अरेस्ट, निकालना चाहते थे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ बाईक रैली
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने रोहताश को गिरफ्तार कर आरोप पत्र भी तैयार कर लिया, लेकिन थाना प्रभारी ने निष्पक्ष विवेचना को ध्यान में रखते हुए गहन जांच के आदेश दिए। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर जांच में सामने आया कि स्वयं वादी अमित झा ने ही रोहताश को नकली टाटा चाय के रैपर सील करने के लिए दिए थे। इस प्रकार रोहताश निर्दोष पाया गया और अमित झा की संलिप्तता साबित हो गई।
पुलिस ने मुकदमे में नई धाराएँ जोड़ते हुए 24 अगस्त 2025 को अमित झा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह टाटा कम्पनी चंडीगढ़ में कार्यरत है और कम्पनी की नीति के अनुसार नकली उत्पाद तैयार करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर इनाम दिया जाता है। इसी लालच में उसने निर्दोष रोहताश को फंसाने की साजिश रची थी।
मुजफ्फरनगर: कृष्णांचल पेपर मिल में हादसा, बॉयलर पाइपलाइन फटने से चार मजदूर झुलसे
मीरापुर पुलिस ने अमित झा के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय में दाखिल कर दिया है। पुलिस की निष्पक्ष विवेचना और सच्चाई सामने लाने की इस कार्यशैली पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीरापुर पुलिस टीम की प्रशंसा की।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !