मुजफ्फरनगर: रेलवे स्टेशन शेल्टर होम अवैध कब्जे से मुक्त; ईओ प्रज्ञा सिंह ने 'जनता रसोई' का ताला खुलवाकर लिया कब्जा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar): नगर पालिका परिषद ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन स्थित शेल्टर होम के भूतल को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। पिछले तीन वर्षों से यह हिस्सा एक एनजीओ द्वारा 'जनता रसोई' के नाम पर कब्जाया हुआ था। अधिशासी अधिकारी (ईओ) डॉ. प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके पर ताला खुलवाकर भवन को अपने नियंत्रण में ले लिया।
मानवीय उद्देश्य की आड़ में कब्जे का खेल
मौके पर खुलवाया ताला, हटाया गया सामान
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। प्रशासनिक सख्ती के आगे एनजीओ प्रबंधन को झुकना पड़ा। टीम ने और अन्य लोगों की मौजूदगी में ताला खुलवाया और अंदर रखा सामान हटवाकर भवन को पूरी तरह खाली कराया। इसके बाद पालिका ने अपना ताला लगाकर संपत्ति को पुनः अपने कब्जे में ले लिया।
अब 'शंखनाद खुर्जा' को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह भवन शेल्टर होम के लिए है और बिना स्वीकृति इसे किसी निजी संगठन को नहीं दिया जा सकता।" ईओ ने अधिकारियों को भवन की साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं। अब इस हिस्से को शेल्टर होम का नया ठेका प्राप्त करने वाली संस्था 'शंखनाद खुर्जा' को सौंपा जाएगा ताकि बेसहारा लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
