नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, वेस्टटाउन प्लानर्स का डायरेक्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
नोएडा (Noida): सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस और शासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नॉलेज पार्क पुलिस ने निर्माणाधीन साइट पर मौत का गड्ढा खुला छोड़ने वाली कंपनी 'वेस्टटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड' के डायरेक्टर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बिल्डर की लापरवाही और पुलिस का शिकंजा
योगी सरकार का हंटर: नोएडा CEO हटाए गए, SIT गठित
हादसे की गंभीरता और जन आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक स्तर पर भी कड़ा प्रहार किया है। शासन ने नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश एम को हटाकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है।
साथ ही, घटना की जांच के लिए 3 सदस्यीय SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है। मेरठ की मंडलायुक्त के नेतृत्व में गठित इस एसआईटी में एडीजी ज़ोन मेरठ और पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि एसआईटी 5 दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपे, जिसके आधार पर अन्य लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
स्थानीय प्रशासन पर भी गिरी गाज
इससे पहले, सड़क पर ब्लिंकर और संकेतक न होने की शिकायत पर प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया था। वहीं, क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता (जेई) नवीन कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
