मुजफ्फरनगर पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': बसेड़ा कांड के हमलावर, फर्जी आधार बनाने वाला और हथियारबंद छात्र गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar): जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी सफलता हासिल की है। छपार में महिला से मारपीट के आरोपी, नई मंडी में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के सदस्य और शहर कोतवाली क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।
1. बसेड़ा गांव में महिला से मारपीट: हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद 3 गिरफ्तार
2. चोरी के वाहनों के लिए बनता था 'फर्जी आधार': जन सेवा केंद्र संचालक दबोचा
नई मंडी पुलिस ने जौली रोड स्थित पीएनबी जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर प्रकाश उर्फ चिराग (निवासी भरतिया कॉलोनी) को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार करता था। वह आरटीओ एप से असली वाहन स्वामी का डेटा निकालकर उसमें अपनी फोटो लगाकर कूटरचित दस्तावेज बनाता था। पुलिस ने मौके से लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किया है।
3. रील या रंजिश? पिस्टल और तमंचों के साथ 3 छात्र गिरफ्तार
शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अस्पताल के पास से हर्षित चौधरी, अर्नव राठी और यश शिवाज को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि तीनों आरोपी छात्र हैं और शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ते हैं। इनके कब्जे से एक .32 बोर की अवैध पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अब उस नेटवर्क का पता लगा रही है जहाँ से इन छात्रों ने ये हथियार खरीदे थे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
