मुजफ्फरनगर: ई-रिक्शा चालकों का हल्लाबोल; किरतपुर में फिटनेस का विरोध, 'एक व्यक्ति-एक रिक्शा' नियम की उठी मांग
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar): जनपद में ई-रिक्शा संचालन को लेकर चल रहा विवाद अब सड़कों पर आ गया है। एआरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के नए नियमों के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चालकों का सबसे बड़ा विरोध फिटनेस के लिए बिजनौर के किरतपुर सेंटर भेजे जाने को लेकर है। उन्होंने चेतावनी दी कि 100 किलोमीटर दूर हाईवे पर रिक्शा ले जाना जान जोखिम में डालने जैसा है।
किरतपुर सेंटर बना जी का जंजाल: पहली खबर का संदर्भ
'रेंटल माफिया' पर प्रहार: एक व्यक्ति-एक रिक्शा की मांग
ज्ञापन में शहर में फल-फूल रहे 'रेंटल कारोबार' पर भी गंभीर सवाल उठाए गए। चालकों ने आरोप लगाया कि कुछ रसूखदार लोगों ने 50 से 100 ई-रिक्शा खरीदकर उन्हें किराये पर चलवाना शुरू कर दिया है, जिससे यह गरीब की रोजी-रोटी के बजाय एक बड़ा 'व्यापार' बन गया है। चालकों ने मांग की कि प्रशासन 'एक व्यक्ति-एक रिक्शा' का नियम सख्ती से लागू करे ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को काम मिल सके। साथ ही, नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध की मांग की गई।
यातायात व्यवस्था सुधारने के सुझाव
जाम के झाम से मुक्ति के लिए चालकों ने प्रशासन को कई सुझाव दिए:
-
रास्ता खुलवाने की मांग: नॉवल्टी चौक से मीनाक्षी चौक तक का सीधा रास्ता खोला जाए ताकि लंबे डायवर्जन से मुक्ति मिले।
-
बस अड्डों की शिफ्टिंग: शहर से जाम खत्म करने के लिए रोडवेज और शामली बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए।
-
बसों का ठहराव: जानसठ रोड की बसों को टिकैत चौक पर ही रोका जाए।
-
दस्तावेजों का सरलीकरण: एटी (AT) नंबर वाले ई-रिक्शा के दस्तावेज पूरे कराने में विभाग सहयोग करे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
