ठाकुर पूरण सिंह का तीखा हमला: "दलितों के हितैषी नहीं, दल की राजनीति कर रहे चंद्रशेखर"
मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह दलितों की नहीं, बल्कि अपने दल की राजनीति कर रहे हैं। मुजफ्फरनगर पहुंचे पूरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद और सरधना विधायक अतुल प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाए।
ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि विपक्षी नेता पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन उन्हें रोक रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रेम हिंसा नहीं सिखाता और ऐसी घटनाओं को लेकर राजनीति करने के बजाय चुने हुए जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सामने मजबूती से बात रखनी चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद के बराबरी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूरण सिंह ने कहा कि सांसद बनना आसान है, लेकिन उनके जैसा बनना बहुत मुश्किल है। इसके लिए दोबारा जन्म लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संसद में जाना अलग बात है, लेकिन जमीनी संघर्ष और जनसेवा की उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।
किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर आजाद दलितों के हित की नहीं, बल्कि अपने दल को बड़ा करने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलितों की लड़ाई लड़ने का दावा केवल ढकोसला है और असल में यह लड़ाई राजनीतिक दलों के हितों की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
