भारत-ईयू व्यापार वार्ता का 13वां दौर पूरा: गोयल बोले, संतुलित व लाभकारी एफटीए से खुलेगा अपार अवसरों का द्वार

India EU Fta 13th: भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत का 13वां दौर आयोजित हुआ। इस दौरान वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और ईयू दोनों पक्ष एक संतुलित व पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते के लिए प्रतिबद्ध हैं। गोयल ने इसे दोनों देशों के लिए व्यापक अवसरों के द्वार खोलने वाला कदम बताया।
ईयू के शीर्ष आयुक्तों संग हुई अहम बातचीत
व्यापार, निवेश और तकनीक हस्तांतरण में नए अवसर
पीयूष गोयल ने भरोसा जताया कि यह समझौता व्यापार, निवेश, तकनीक ट्रांसफर और आर्थिक भागीदारी के नए रास्ते खोलेगा। विशेषकर ऑटोमोटिव कंपोनेंट इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों को इससे बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत लागत प्रतिस्पर्धा के मामले में दुनिया के लिए आकर्षक विकल्प है, चाहे वह डिजाइन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट या मैन्युफैक्चरिंग हो।
भारतीय युवाओं और उद्योगों के लिए बड़ी उम्मीद
गोयल ने कहा कि यह साझेदारी न केवल उत्पादकता बढ़ाएगी और लागत कम करेगी, बल्कि भारतीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन में भी मददगार साबित होगी। साथ ही भारत को हाई-क्वालिटी ऑटोमोटिव कंपोनेंट विनिर्माण का वैश्विक हब बनाने में सहायक होगी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की योजना प्रति हजार व्यक्तियों पर कारों की संख्या 34 से कहीं अधिक बढ़ाने की है, जिससे उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं बनेंगी।