'स्टार्टअप इंडिया' के 10 साल पूरे होने पर पीएम मोदी देश के वाइब्रेंट स्टार्टअप इकोसिस्टम से करेंगे बातचीत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देश की राष्ट्रीय राजधानी में 'स्टार्टअप इंडिया' पहल के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ये स्टार्टअप्स नौकरी पैदा करने, नई तकनीक से आर्थिक विकास करने और अलग-अलग क्षेत्रों में देश की अंदरूनी सप्लाई चेन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। 'स्टार्टअप इंडिया' योजना भारत की अर्थव्यवस्था और नवाचार प्रणाली की एक मजबूत नींव बन चुकी है। बयान में कहा गया है कि इस योजना ने संस्थागत तंत्र को मजबूत किया है, स्टार्टअप्स को पैसे और मार्गदर्शन तक पहुंच बढ़ाई है और ऐसा माहौल तैयार किया है जिससे स्टार्टअप्स देश और विदेश में आगे बढ़ सकें। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्टअप्स से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल समाज के भले के लिए करने की अपील की थी।
उन्होंने कहा कि एआई को सस्ता, सबके लिए उपलब्ध और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए। सरकार के अनुसार, देश में स्टार्टअप्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने 'स्टार्टअप इंडिया' पहल के तहत 2,01,335 स्टार्टअप्स को सूचीबद्ध किया है, जिनसे देशभर में 21 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुई हैं। इसके अलावा, भारतीय नवाचारकर्ताओं द्वारा दायर किए गए पेटेंट आवेदन 2014 से 2024 के बीच 425 प्रतिशत तक बढ़े हैं। साथ ही वैश्विक नवाचार सूचकांक 2025 में भारत की रैंक में सुधार हुआ है और जीआईआई 2025 रैंकिंग में यह 38वें स्थान पर पहुंच गई है।
