चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, कीमत 2.63 लाख रुपए प्रति किलो के पार, लोहिड़ी पर सोने की कीमतों में भी भारी उछाल
नई दिल्ली। लोहिड़ी के त्योहार के दिन घरेलू सर्राफा बाजार में जोरदार तेजी का रुख नजर आ रहा है, जिससे निवेशकों और खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है। मंगलवार को चांदी की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया 'ऑल-टाइम हाई' बनाया है। चांदी की कीमत 2.63 लाख रुपये प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गई है। वहीं, सोने की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है, जिससे 24 कैरेट सोना 1,42,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुँच गया है।
प्रमुख शहरों में सोने का भाव देश के ज्यादातर बड़े शहरों में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,160 रुपये से लेकर 1,42,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच दर्ज की गई। दिल्ली और जयपुर में भाव सबसे अधिक रहे, जहाँ 24 कैरेट सोना 1,42,310 रुपये पर बिका। वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में यह 1,42,160 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ और जयपुर में भी सोने की कीमतों में 1500 रुपये से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।
निवेशकों की नजर अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है। एमसीएक्स (MCX) पर भी चांदी के भविष्य के कॉन्ट्रैक्ट्स में बढ़त देखी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आज शाम आने वाले अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर वैश्विक निवेशकों की नजर टिकी है, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों की दिशा तय होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है।
