मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। कस्बे के बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में उस वक्त मातम छा गया, जब वहां काम करने वाले एक युवा पार्किंग कर्मचारी की पीछे बने गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक अनुराग (31 वर्ष), जो अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था, केवल तीन दिन पूर्व ही रेस्टोरेंट में नौकरी पर आया था। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को अनुराग अचानक रेस्टोरेंट से लापता हो गया था। काफी तलाश के बाद उसका शव रेस्टोरेंट के पीछे भरे पानी के गड्ढे में उतराता मिला। परिजनों और पुलिस को सूचित किए जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण डूबना स्पष्ट हुआ है और शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मंगलवार दोपहर गंगा बैराज पर गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इकलौते बेटे को खोने वाले माता-पिता सदमे में हैं और पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है।