मुजफ्फरनगर पुलिस का 'ऑपरेशन सवेरा', 60 हजार की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा, फुगाना में 18 किलो गांजा बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सवेरा' के तहत पुलिस को दो अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नटराज होटल तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से लगभग 60 हजार रुपये मूल्य की स्मैक और तस्करी की नगदी बरामद हुई है।
वहीं, दूसरी ओर फुगाना पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे के निकट घेराबंदी कर वांछित तस्कर बिजेन्द्र उर्फ बॉबी को दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 17 किलो 988 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
