मुजफ्फरनगर। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया। मिशन प्रेरणा फेज-2 और ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्कूलों में छात्र उपस्थिति 90 प्रतिशत तक ले जाने और हर बच्चे के पास यूनिफॉर्म, जूते-मोजे व स्वेटर उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए।
डीएम उमेश मिश्रा ने मिड-डे मिल की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निरीक्षण पर जाने वाले अधिकारी केवल खाना देखें नहीं, बल्कि खुद उसे चखें और बच्चों के साथ बैठकर भोजन करें। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में फर्नीचर, पेयजल और शौचालयों की स्थिति सुधारने तथा निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्मार्ट क्लास के लिए इंटरनेट सुविधा और भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। बैठक में साफ कहा गया कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।