सेलिना जेटली को पति ने एनिवर्सरी पर दिया तलाक का नोटिस, बच्चों से किया दूर, रात 1 बजे ऑस्ट्रिया से भागकर बचाई जान
मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपनी निजी जिंदगी में चल रहे भीषण संघर्ष और उत्पीड़न का खुलासा कर सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बेहद भावुक पोस्ट में सेलिना ने बताया कि वह एक ऐसी अपमानजनक शादी के दौर से गुजरीं, जहाँ उन्हें अपने बच्चों से अलग होना पड़ा और आधी रात को छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। अभिनेत्री ने बताया कि 11 अक्टूबर 2025 की रात वह पड़ोसियों की मदद से ऑस्ट्रिया से भागकर भारत लौटी थीं।
बच्चों से मिलने पर पाबंदी और ब्रेनवाश का आरोप अपने दर्द को बयां करते हुए सेलिना ने लिखा कि कोर्ट के आदेशों के बावजूद उन्हें अपने तीन बच्चों से बात तक नहीं करने दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बच्चों को डराया-धमकाया गया और उनके खिलाफ उनका 'ब्रेनवाश' किया गया है। सेलिना ने बताया कि वह बच्चों की जन्म से ही मुख्य देखभालकर्ता रही थीं, लेकिन रातों-रात उनसे उनकी दुनिया छीन ली गई।
आधी रात को भागकर बचाई जान सेलिना ने खुलासा किया कि उत्पीड़न से बचने के लिए वह रात के 1 बजे महज कुछ पैसों के साथ ऑस्ट्रिया से निकली थीं। भारत आने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुईं, उन्हें अपने ही घर में प्रवेश के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। उन्होंने उन सभी महिलाओं के लिए यह पोस्ट साझा किया है जो किसी अपमानजनक रिश्ते का बोझ ढो रही हैं, ताकि उन्हें हिम्मत मिल सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
