ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला, लेबनान, मिस्र और जॉर्डन में मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े संगठन आतंकी घोषित
वॉशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जारी कार्यकारी आदेश के तहत अमेरिका ने लेबनान, मिस्र और जॉर्डन में सक्रिय 'मुस्लिम ब्रदरहुड' से जुड़ी तीन प्रमुख इकाइयों को आधिकारिक तौर पर आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। ट्रंप सरकार की इस शुरुआती कार्रवाई का उद्देश्य उन नेटवर्क को ध्वस्त करना है जो अमेरिकी हितों और वैश्विक शांति के लिए खतरा माने जा रहे हैं।
हमास को वित्तीय सहायता देने का आरोप अमेरिकी वित्त विभाग के अनुसार, मिस्र और जॉर्डन की मुस्लिम ब्रदरहुड इकाइयों पर हमास जैसे आतंकी समूहों को भौतिक और वित्तीय मदद पहुँचाने के गंभीर आरोप हैं। अधिकारियों का मानना है कि ये संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता फैलाने और फंडिंग जुटाने का काम कर रहे थे। अब इन संगठनों पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लागू होंगे, जिनमें उनकी संपत्तियों को फ्रीज करना और अमेरिकी नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है।
आतंकी नेटवर्क की फंडिंग पर प्रहार यह पूरी कार्रवाई राष्ट्रपति ट्रंप के उस विजन का हिस्सा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को चरमपंथी संगठनों के खिलाफ तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। रुबियो ने जोर देकर कहा कि अमेरिका प्रतिबंधों और अन्य कूटनीतिक उपायों के जरिए इन संगठनों की संचालन क्षमताओं को कमजोर करना जारी रखेगा। इस फैसले के बाद इन संगठनों से जुड़े व्यक्तियों की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर भी पाबंदी लग जाएगी।
