मुजफ्फरनगर। जनपद में कड़ाके की ठंड और बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों पर अमल करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने देर रात शहर के विभिन्न रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत जांची। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हाड़ कंपाती ठंड में कोई भी बेसहारा व्यक्ति सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के क्रम में एडीएम वित्त ने जानसठ ओवरब्रिज, कंपनी गार्डन, जिला चिकित्सालय और रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरों का जायजा लिया। उन्होंने वहां उपलब्ध कंबलों की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालयों की स्थिति को बारीकी से देखा। भ्रमण के दौरान उन्होंने रैन बसेरों में शरण लिए लोगों और अलाव ताप रहे नागरिकों से सीधा संवाद कर फीडबैक भी लिया। उन्होंने नगर पालिका और तहसील के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अलाव की व्यवस्था सतत जारी रहे और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कंबलों का तत्काल वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी और ईओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।