चावल-गेहूं में नरमी, चीनी के भाव मजबूत, खाद्य तेल और दालों में उतार-चढ़ाव

नयी दिल्ली। घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव में नरमी रही। गेहूं में भी मंदी देखी गयी। चीनी के भाव बढ़ गये जबकि खाद्य तेलों और दालों में उतार-चढ़ाव रहा।
घरेलू थोक जिंस बाजारों में सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत छह रुपये घटकर सप्ताहांत पर 3,836.87 रुपये प्रति क्विंटल पर रही। गेहूं 23 रुपये सस्ता होकर 2,839.85 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका। आटे की कीमत भी छह रुपये घट गयी और सप्ताहांत पर यह 3,317.28 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
बीते सप्ताह सरसों तेल की औसत कीमत 129 रुपये प्रति क्विंटल गिरी। मूंगफली तेल में भी 41 रुपये और सोया तेल में 50 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गया। सूरजमखी तेल 39 रुपये और पाम ऑयल सात रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। वनस्पति की कीमत भी 52 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गयी।
दाल-दलहनों में मसूर दाल की औसत कीमत में 17 रुपये की साप्ताहिक तेजी दर्ज की गयी। चना दाल की कीमत 34 रुपये और मूंग दाल की 31 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी। तुअर दाल 34 रुपये और उड़द दाल 61 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हुई।
गुड़-चीनी : सप्ताह के दौरान मीठे के बाजार में गुड़ के औसत भाव करीब दो रुपये प्रति क्विंटल घट गये। वहीं चीनी में छह रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही।