बाजार में तूफान: ट्रंप के टैरिफ, घटता फॉरेक्स रिजर्व और शेयर मार्केट में भारी गिरावट- US Tariff Impact

US Tariff Impact: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार छठे दिन लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,426.46 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 24,654.70 पर आ गया। इस गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी टैरिफ की घोषणा को माना जा रहा है।
अमेरिकी आयात शुल्क ने कारोबारियों की चिंता बढ़ाई
डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 88.72 पर
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 88.72 (अनंतिम) पर बंद हुआ। यह मामूली बढ़त निवेशकों के लिए राहत की खबर हो सकती है, लेकिन अमेरिकी टैरिफ की वजह से लम्बे समय तक दबाव बना रह सकता है।
फॉरेक्स रिजर्व में 39.6 करोड़ डॉलर की कमी
विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve) भी शुक्रवार को 39.6 करोड़ डॉलर घटकर 702.57 अरब डॉलर पर आ गया। इस कमी के कारण बाजार में अस्थिरता बढ़ी है। विश्लेषकों का कहना है कि रिजर्व में गिरावट का सीधा असर निवेशकों और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट व्यवसाय पर पड़ सकता है।
कीमती धातुओं में निवेशकों का ध्यान
इस बीच चांदी की कीमत में उछाल आया और यह 1,900 रुपये की तेजी के साथ 1,41,900 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। निवेशक अब कीमती धातुओं की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी टैरिफ के असर से स्टॉक मार्केट में जोखिम बढ़ गया है।