गाजियाबाद का 'गैंगस्टर' मुजफ्फरनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा; काली नदी पुल पर घेराबंदी कर वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों और वांछितों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) के कड़े रुख के बीच कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे गाजियाबाद के एक शातिर अपराधी को मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे स्थित काली नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में दर्ज आधा दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमों में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने या जिले से बाहर भागने की फिराक में काली नदी पुल के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम गठित की और हाईवे पर रणनीतिक घेराबंदी की। पुलिस की सक्रियता देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
अपराध का लंबा रिकॉर्ड: मुजफ्फरनगर के कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान 49 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह, निवासी मोहल्ला जयपुरी, निवाड़ी रोड, मोदीनगर (जनपद गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, धर्मेंद्र एक आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ मुजफ्फरनगर के कोतवाली नगर, छपार, पुरकाजी और नई मंडी जैसे थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 317(2) और आर्म्स एक्ट के तहत करीब आधा दर्जन मामले चल रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों के निस्तारण में मदद मिलेगी। फिलहाल, पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई पूरी करने में जुटी है। एसएसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की है।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय मौहम्मद शाहनवाज मुज़फ्फरनगर के एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय पत्रकार हैं। वर्तमान में आप राष्ट्रीय सहारा के जिला प्रभारी (मुज़फ्फरनगर) के रूप में कार्यरत हैं और साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख मीडिया संस्थान रॉयल बुलेटिन में संवाद सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डेढ़ दशक के लंबे अनुभव के साथ मौ. शाहनवाज ने अपनी प्रखर लेखनी से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनसे मोबाइल नंबर 9058673434 पर संपर्क किया जा सकता है।

टिप्पणियां