बक्सर में बड़ी वारदात.. दुकान पर बैठे किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजापुर बेनीलाल के डेरा गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राकेश रोज की तरह अपनी किराना दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान अचानक अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उनके बाईं कनपटी के पास गोली मार दी, फिर मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ राकेश को तुरंत सिमरी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में भी स्थिति नाजुक बनी रहने पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर, वाराणसी पहुंचे हैं, जहां उनका इलाज जारी है। सिमरी अस्पताल के डॉक्टर सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया, "राकेश के बाएं कान के पास गोली लगी थी। प्राथमिक उपचार के बाद हमने उनकी हालत स्थिर की और उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया।" घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर मौजूद बबलू यादव ने कहा, "राकेश अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली मारी गई। बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है।"
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी गणेश प्रसाद ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "मंगलवार रात राकेश दुकान बंद कर घर की ओर निकल रहे थे, तभी उनके कान के पास गोली लगी।" घटना की सूचना मिलते ही रामदास राय के डेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।

टिप्पणियां