गाजियाबाद। पाल ढाबे के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब दोनों दोपहिया वाहन से जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की पहचान धर्मेंद्र (48) और उनके पुत्र सुशांत (18) के रूप में हुई है। दोनों साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके के निवासी हैं।
डॉक्टरों के मुताबिक धर्मेंद्र के सिर और पैर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है, जबकि सुशांत के पैर में फ्रैक्चर आया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मोहन नगर स्थित नरेंद्र मोहन अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
साहिबाबाद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि कार चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहे दोपहिया वाहन से उसकी कार टकरा गई। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।