भोपाल : शेयर ट्रेडिंग के घाटे ने बनाया अपराधी, बेटे ने ही रची 15 लाख की नकबजनी की साजिश
- पिपलानी पुलिस ने 24 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा
भोपाल । शेयर ट्रेडिंग में लगातार घाटा और उस पर चढ़ता कर्ज जब हद से गुजर गया, तो एक बेटे ने पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने ही घर को निशाना बना डाला। मां के कीमती गहनों पर नजर रखने वाले इसी बेटे ने नकबजनी की साजिश रचते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पिपलानी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने 24 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
शनिवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र के कल्पना नगर का है, जहां रहने वाली 52 वर्षीय संगीता बिल्लौरे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला और चिटकनी तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवर चोरी कर लिए हैं। चोरी गए जेवरों की कुल कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और इसे एक सुनियोजित नकबजनी माना जा रहा था।
शिकायत मिलते ही पिपलानी थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि किसी भी कैमरे में कोई बाहरी संदिग्ध नजर नहीं आया, जिससे पुलिस का शक और गहराने लगा। इसके बाद पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान फरियादिया का बड़ा बेटा अश्विन बिल्लौरे पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुआ। सवालों के जवाब में उसका व्यवहार असहज था और वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहा था। साथ ही उसकी घबराहट ने पुलिस के संदेह को और मजबूत कर दिया।
पुलिस ने जब तकनीकी और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की, तो आखिरकार आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से शेयर ट्रेडिंग में सक्रिय था। शुरुआत में कुछ मुनाफा हुआ, लेकिन बाद में लगातार घाटा होने लगा। घाटे की भरपाई के लिए उसने उधार लिया और धीरे-धीरे वह भारी कर्ज में डूब गया। कर्ज चुकाने का दबाव इतना बढ़ गया कि उसने गलत रास्ता अपनाने का फैसला कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने पूरी योजना बनाकर अपने ही घर में नकबजनी की झूठी कहानी रची, ताकि किसी को उस पर शक न हो। उसने खुद ही घर का ताला और चिटकनी तोड़ी, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर निकाले और उन्हें छुपा दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए सभी जेवरात बरामद कर लिए हैं। बरामद सामान में सोने के हार, चूड़ियां, अंगूठियां और चांदी के आभूषण शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में चोरी और नकबजनी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय के निर्देश पर सख्ती बरती जा रही है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) और पुलिस उपायुक्त जोन-2 के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई कर इस मामले को सुलझाया गया।
